देहरादून, अप्रैल 26 -- देहरादून। टी स्टेट बंजारावाला स्थित यंग एक्सप्लोरर स्कूल में शनिवार का दिन बच्चों के लिए बैगलेस-डे (बस्ता मुक्त दिवस) रहा। शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार बस्तामुक्त दिवस पर बच्चों को विभिन्न गतिविधियों और खेलों में प्रतिभाग कराया गया। शिक्षिकाओं ने बच्चों को नींबू पानी बनाना सिखाना गया। बच्चों के साथ शिक्षिकाएं भी गतिविधियों में शामिल हुए। निदेशक प्रदीप कथूरिया ने सरकार के इस प्रयास की सराहना की। और प्रधानाचार्य मोनिका शर्मा कहा कि बच्चों को बैगलेसRs.-डे पर योग, डांस, बैलेंस गेम, चित्रकला आदि गतिविधियों में अपना हुनर दिखाने का मौका मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...