जमशेदपुर, मार्च 7 -- जमशेदपुर। बच्चे भी अब उद्यमियों के गुर सीखेंगे। वे ना सिर्फ़ बाज़ार समझेंगे बल्कि मोलभाव के मायने भी जानेंगे। इसके लिए यंग इंडियंस जमशेदपुर ने अनोखी पहल की है। जी हां, भारत एंटरप्रेन्योरशिप वीक-2024 के तहत यंग इंडियंस के जमशेदपुर चैप्टर का एंटरप्रेन्योरशिप वर्टिकल बच्चों के लिए किड्सप्रेन्योर प्रोग्राम आयोजित करने जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत बच्चों के लिए फ़्ली मार्केट लगाया जायेगा। जिसमें अलग अलग स्टाल लगाए जायेंगे। इस मार्केट में बच्चे प्रोडक्ट के दाम के निर्धारण से लेकर उसकी मार्केटिंग व क्रय विक्रय के सभी बिंदुओं की जानकारी लेंगे। रोचक बात यह कि इसमें 6-14 साल की आयु वर्ग के बालकों और किशोरों में उद्यमशीलता की भावना को जागृत करना है। किड्सप्रेन्योर कार्यक्रम को वायआई के सदस्यों के बच्चों और थालिर स्कूलों के बच्...