पूर्णिया, जून 21 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। पूर्णिया जिला की बागडोर अभी यंग अफसरों के हाथों में है। देश के प्राचीनतम जिला को जवां अधिकारियों से काफी उम्मीदें हैं। पूर्णिया डीएम अंशुल कुमार 2016 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। पूर्णिया आने से पहले वह बांका में डीएम पद पर नियुक्त थे। बांका डीएम पद पर कार्यरत रहते हुए बीते साल वह बेस्ट इलेक्ट्रोल प्रैक्टिस अवार्ड से सम्मानित किए गए। उन्होंने चुनाव के समय पूरे बिहार राज्य में सबसे कम खर्चे में निर्वाचन का संचालन कर एक अनूठा उदाहरण पेश किया था। पूर्णिया डीएम बनने के महज एक पखवाड़े में प्रशासनिक बदलाव साफ दिखने लगा है। दफ्तर में बैठकर कुर्सी तोड़ने वाले सरकारी बाबू फील्ड में नजर आने लगे हैं। अलग-अलग योजनाओं का निरीक्षण किया जा रहा है। डीएम सुबह दस बजे दफ्तर पहुंच जाते हैं। देर शाम तक काम निपटाते है...