बोकारो, सितम्बर 15 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो के सैयद दानिश व सुम्मी यंग अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किए जाएंगे। नई दिल्ली व करनाल में 21 से 24 सितंबर तक आयोजित होने वाले नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम फॉर आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स के सिल्वर जुबली समारोह में देशभर के 1600 युवा समाजसेवियों को सम्मानित किया जाएगा। जिनमें सैयद दानिश व सुम्मी भी शामिल हैं। दानिश ने बताया कि जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर की श्रेणियों में विभाजित कर सम्मान प्रदान किया जाता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मॉरीशस के राष्ट्रपति होंगे। राष्ट्रीय स्तर पर चयनित युवाओं को 50,000 की नकद राशि व राज्य स्तर पर 10,000 रू व मोमेंटो, लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का एक्सीलेंस सर्टिफिकेट और यंग अचीवर्स अवार्ड प्रदान किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...