रामपुर, अक्टूबर 16 -- नगर में मंसब अली स्पोर्ट स्टेडियम टांडा में एसआर रॉयल कमेटी द्वारा आयोजित डाक्टर भीमराव आंबेडकर आल इंडिया टूर्नामेंट के पहले क्वार्टर फाइनल मैच में बुधवार को यंगमैन क्लब टांडा ने कुंडेसरी की टीम से चार एक के गोल के अंतर से मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। मैच के पहले ही हाफ के पांचवें वें मिनट में यंगमैन क्लब के खिलाड़ी पीयूष शर्मा ने पहला गोल, पंद्रह वें मिनट में प्रिंस रावत ने दूसरा गोल, बाइस वें मिनट में फिर पीयूष शर्मा ने तीसरा गोल तथा सत्ताइस वें मिनट में मोरिस ने चौथा गोल किया। खेल के बत्तीस वें मिनट में कुंडेसरी के पवन विष्ट ने अपनी टीम के लिए पहला गोल किया। खेल के दूसरे हाफ मै कोई गोल नहीं हुआ और यह मैच यंगमैन क्लब टांडा ने चार एक के अंतर से जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। यंगमैन क्लब के दो गोल कर...