मुंगेर, अप्रैल 8 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मध्य विद्यालय, गुलालपुर में पहली बार वर्ग अष्टम की छात्राओं को भावपूर्ण विदाई दी गई। वर्ग शिक्षिका रख्शां हाशमी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बिछड़ने को यादों का अल्बम बताया, जिससे माहौल भावुक हो गया। वहीं, प्रधानाध्यापक सुनील कुमार ने इस पल को यादगार बताते हुए सभी छात्राओं को शुभकामनाएं दीं। मौके पर शिक्षक गजेंद्र शुक्ला ने विदाई को जीवन की सच्चाई बताया। जबकि, शिक्षक मो मोनाजिर ने इसे खास क्षण कहा। वहीं, छात्राओं ने भी अपना अपना अनुभव साझा किया। ‌अपने अनुभव साझा करते हुए छात्राएं भावुक हो उठीं। छात्रा रागिनी कुमारी ने विद्यालय को स्वर्ग से सुंदर बताया। वहीं, एक छात्रा की भावपूर्ण कविता ने सबकी आंखें नम कर दीं। इस समारोह में शिक्षकों द्वारा छात्राओं को कलम एवं स्थानांतरण प्रमाण- पत्र प्रदान कर व...