पाकुड़, जून 18 -- महेशपुर। प्रखंड मुख्यालय सहित प्लस टू उच्च विद्यालय खेल मैदान में बुधवार को लिटिल चैंप फुटबॉल प्रतियोगिता 2025-26 का शुभारंभ बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव तथा बीइईओ महेशपुर मर्शीला सोरेन ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। इस संबंध में बीपीओ श्याम ठाकुर व बीआरपी अब्दुस समाद से मिली जानकारी के अनुसार इस प्रतियोगिता में अंडर 12 आयु वर्ग के लड़कों की 6 टीम तथा लड़कियों की 2 टीमों ने भाग लिया है। उद्घाटन मैच मध्य विद्यालय बड़कियारी तथा प्लस टू उच्च विद्यालय महेशपुर के अंडर 12 आयुवर्ग के लड़कों की टीम के बीच खेला गया। जिसमें मध्य विद्यालय बड़कियारी की टीम ने प्लस टू उच्च विद्यालय महेशपुर की टीम को 4 गोल से पराजित कर दिया। बीआरपी अब्दुस समाद ने बताया कि 19 जून को सुब्रतो कप टुर्नामेंट 2025-26 के तहत अंडर 15 तथा 20 जून को अंडर 17 आयु...