छपरा, मई 3 -- गिरफ्तार जेसीबी चालक को भेजा गया जेल मढ़ौरा। एक संवाददाता राहिमपुर में जेसीबी से हुई दुर्घटना मामले में पुलिस ने चौकीदार इंदु देवी के बयान पर जेसीबी चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। इस मामले में गिरफ्तार चालक नितेश कुमार को पुलिस ने शनिवार को छपरा जेल भेज दिया । मढ़ौरा पुलिस ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल हुस्सेपुर निवासी रोहित कुमार के पक्ष से प्राथमिकी के लिए अभी कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। इस कारण चौकीदार के बयान पर इस मामले में केस दर्ज कर ठोकर मारने वाले जेसीबी को जब्त करते हुए इसके चालक को गुरुवार को ही गिरफ्तार कर लिया गया था। मढ़ौरा में दो बसों की टक्कर में यात्री जख्मी मढ़ौरा। स्थानीय थानाक्षेत्र के रुपराहिमपुर के पास एसएच 73 पर दो बसों की हुई आमने-सामने की टक्कर में कई बस सवार यात्री घायल हो गये। इस दुर्घटन...