छपरा, अक्टूबर 10 -- हत्याकांड के सहयोगियों की तलाश में जुटी पुलिस हत्यारे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद मृतक के भाई सौरभ ने मढ़ौरा थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी स्पीडी ट्रायल के माध्यम से अभियुक्त को दिलाई जाएगी सजा फोटो 1 प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुक्रवार को हत्याकांड के गिरफ्तार अभियुक्त के बारे में जानकारी देते ग्रामीण एसपी छपरा/ मढ़ौरा/अमनौर,हिटी। मढ़ौरा के नौतन मठिया सोनू हत्याकांड में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक बैंड पार्टी में नर्तक का काम करने वाले मुख्य अभियुक्त विकास मांझी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार विकास मांझी ने पुलिस पूछताछ में हत्या की बात स्वीकार कर ली है। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त खून से सना चाकू बरामद किया गया है, जिसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। इस संबंध में ग्र...