छपरा, अक्टूबर 13 -- मढ़ौरा, एक संवाददाता। प्रथम चरण के नामांकन के दूसरे दिन सोमवार को मढ़ौरा अनुमंडल कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। इस दौरान दो विधानसभा क्षेत्रों, मढ़ौरा और तरैया से एक-एक प्रत्याशी ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उक्त दोनों विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, 117 मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र से सनदेव राय ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी निधि राज के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं, 116 तरैया विधानसभा क्षेत्र से मुमताज अंसारी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में डीसीएलआर सह निर्वाची पदाधिकारी धनंजय त्रिपाठी के समक्ष अपना नामांकन पत्र जमा किया। मुमताज अंसारी पेशे से एक ऑटो चालक हैं और उन्होंने अप...