छपरा, अप्रैल 7 -- प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सीएस को भेजा संदेश दो महिला और दो पुरुष चिकित्सकों के भरोसे संचालन एमबीबीएस डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति करने की मांग मढ़ौरा। एक संवाददाता मढ़ौरा रेफरल अस्पताल में फिलहाल डॉक्टरों की भारी कमी हो गई है। इस कारण ओपीडी और इमरजेंसी सेवा बुरी तरह प्रभावित हो रही है। अनुमंडल मुख्यालय का यह रेफ़रल अस्पताल फिलहाल महज दो महिला और दो पुरुष चिकित्सकों के भरोसे संचालित किया जा रहा है। मढ़ौरा रेफ़रल अस्पताल में डॉक्टरों की भारी कमी को लेकर रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर कृष्ण चंद्रा ने सिविल सर्जन छपरा को संदेश भेजा है। उन्होंने यहां कुछ एमबीबीएस डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति करने की मांग की है। मढ़ौरा रेफ़रल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सिविल सर्जन को बताया है कि मढ़ौरा रेफरल अस्पताल मे...