छपरा, मई 3 -- हिंदुस्तान असर मढ़ौरा। एक संवाददाता अनुमंडल मुख्यालय मढ़ौरा में अवस्थित रेफरल अस्पताल की खराब एक्स-रे मशीन 26 दिनों बाद शनिवार को ठीक हो गयी। मशीन ठीक होने के बाद शनिवार को यहां करीब 25 मरीजो का जरूरी एक्स-रे मुफ्त में किया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मढ़ौरा रेफरल अस्पताल का एक्स रे मशीन गत 6 अप्रैल से ही खराब पड़ी हुई थी। इस कारण संबंधित मरीजों को काफी रुपया खर्च कर बाहर से एक्स रे करने पर रहे थे। इस समस्या की खबर आपके अपने लोकप्रिय अखबार हिंदुस्तान ने गत दिनों काफी प्रमुखता के साथ प्रकाशित की थी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों की नींद खुली और उनके निर्देश पर मढ़ौरा रेफरल अस्पताल में खराब पड़े एक्स-रे मशीन को ठीक कराया गया। इधर मढ़ौरा रेफरल अस्पताल अनुमंडल मुख्यालय का अस्पताल होने के बाद भी डॉक्टरों की भारी कमी क...