छपरा, मार्च 19 -- मढ़ौरा। एक संवाददाता मढ़ौरा रेल इंजन फैक्ट्री में बने 700 वां रेल इंजन को बुधवार को यहां आयोजित एक सादे समारोह में रेलवे के सीएओ मनीष कुमार व अन्य अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया। यह रेल इंजन मढ़ौरा से आंध्र प्रदेश के पुट्ठी भेजी गई है। यह इंजन दक्षिण रेलवे में अपनी सेवाएं देगा। इस इंजन को भारतीय रेल को सौपे जाने से पहले पूरी तरह से सजाया गया था और इसपर 700 वां लोको लिखा गया था। इसके ऊपर खड़े होकर फैक्ट्री के अधिकारियों के अलावा भारतीय रेलवे के मुख्य प्रशासनिक पदाधिकारी मनीष कुमार ने साथ फोटोग्राफी कराई जिसके बाद सभी अधिकारियों ने सामूहिक रूप से हरी झंडी दिखाकर इस रेल इंजन को आंध्र प्रदेश के पुट्ठी के लिए रवाना कर दिया। इस मौके पर रेलवे के सीएओ मनीष कुमार के अलावा मढ़ौरा प्लांट के हेड गुंजन मल्होत्रा, सनाज़ नटराज...