छपरा, जून 22 -- पहले मढ़ौरा रेल इंजन फैक्ट्री की उत्पादन क्षमता 120 रेल इंजन प्रतिवर्ष बनाने की थी मढ़ौरा, एक संवाददाता मढ़ौरा डीजल रेल इंजन फैक्ट्री की उत्पादन क्षमता पहले की तुलना में काफी बढ़ गई है। अब 50 इंजन ज्यादा बढ़ेगा। यह फैक्ट्री अब प्रतिवर्ष करीब 170 लोकोमोटिव तैयार करेगी। इससे पहले इस फैक्ट्री में प्रतिवर्ष 120 लोकोमोटिव का निर्माण किया जाता था लेकिन पिछले कुछ महीनों में इस फैक्ट्री की उत्पादन क्षमता में काफी वृद्धि हुई है और अब यह फैक्ट्री प्रतिवर्ष 170 डीजल लोकोमोटिव तैयार करेगी। इसकी जानकारी देते हुए मढ़ौरा वेबटेक लोकोमोटिव फैक्ट्री के ऑपरेशन एंड सप्लाई चेन के निदेशक गुंजन मल्होत्रा ने बताया कि इस फैक्ट्री में पहले की तुलना में काफी बदलाव किए गए हैं। इस फैक्ट्री की उत्पादन क्षमता प्रतिवर्ष 120 लोकोमोटिव से बढ़कर 170 लोकोमोटिव हो...