छपरा, अगस्त 25 -- मढ़ौरा। एक संवाददाता स्थानीय राजकीय पॉलिटेक्निक के सभागार में आयोजित एक समारोह में सोमवार को नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत की गई। इस मौके पर पॉलिटेक्निक कॉलेज के सैकड़ों छात्र-छात्राओं के साथ-साथ काफी संख्या में कॉलेज के प्रोफेसर और प्राचार्य भी मौजूद थे। इस कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनिंदर कुमार सिंह, प्राचार्य अनिल कुमार, प्रोफेसर डॉक्टर रजनीश कुमार, प्रोफेसर अंजली गुप्ता आदि ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। इस मौके पर बोलते हुए मुख्य अतिथि मनिंदर कुमार सिंह ने कहा कि खुद पर भरोसा कर बड़े-बड़े मंजिलों को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जब बच्चे पैदा होते हैं तब से उनके मां-बाप तरह तरह के सपने संजोए रखने हैं और उसे पूरा करने के लिए दिन-रात एक कर देते हैं। अब समय आ गया है कि बच्चे उस मुकाम को हासिल क...