छपरा, जुलाई 18 -- मढ़ौरा। असोइया गांव में गुप्त सूचना के आधार पर मढ़ौरा पुलिस द्वारा की गई छापेमारी के दौरान उपेंद्र राम के घर से 700 लीटर देसी शराब जब्त की गयी। इस दौरान एक महिला शराब कारोबारी आता देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के अनुसार ऐसी सूचना मिली थी कि असोइया निवासी उपेंद्र राम की पत्नी आता देवी व्यापक पैमाने पर देसी शराब का कारोबार कर रही है । इस सूचना के आलोक में जब उनके नेतृत्व में वहां छापेमारी की गई तो वहां से भारी मात्रा में देशी शराब बरामद किया गया। इस दौरान उक्त महिला शराब कारोबारी को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष के अलावा अपर थानाध्यक्ष रवि कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मी शामिल थे। अंग्रेजी शराब के साथ पुलिस ने एक धंधेबाज को किया गिरफ्तार एकमा। स्थानीय पुल...