छपरा, जून 27 -- 26 जुलाई तक बीएलओ घर-घर जाकर भरवाएंगे गणना प्रपत्र # बाहर चले गए मतदाता कर सकते हैं ऑन लाइन आवेदन # मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण हेतु एसडीओ व बीडीओ ने बीएलओ के साथ की बैठक मढ़ौरा। एक संवाददाता मढ़ौरा में लगभग 22 साल बाद मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य शुरू हुआ है। इससे पहले 2003 में मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण कराया गया था। इस अभियान को लेकर अनुमंडल सभागार में एसडीओ निधि राज और बीडीओ सुधीर कुमार ने यहां के सभी बीएलओ के साथ एक आवश्यक बैठक की। इसमें निर्वाचन आयोग के निर्देशों की जानकारी दी गई। इस बैठक में सभी बीएलओ को घर घर जाकर मतदाताओं से गणना प्रपत्र भरवाने और उनसे नया फोटो तथा जरूरी दस्तावेज प्राप्त करने का भी निर्देश दिया गया। इस दौरान एसडीओ और बीडीओ ने साफ शब्दों में कहा कि सर्वेक्षण के दौरान एक भी सही म...