छपरा, फरवरी 12 -- मढ़ौरा। एक संवाददाता बिजली पोल शिफ्टिंग को लेकर मढ़ौरा बाजार में 13 से लेकर 22 फरवरी तक रात में बिजली की सप्लाई बाधित रहेगी । इस बात की जानकारी देते हुए मढ़ौरा बिजली कार्यालय के सहायक अभियंता अभय मौर्य ने बताया कि मढ़ौरा बाजार में बेढंगे तरीके से गाड़े गए बिजली पोलों को रोड के किनारे शिफ्ट करने तथा उसके ऊपर तार खींचे जाने का काम आगामी 13 फरवरी से 22 फरवरी तक रात में 10:00 बजे से अहले सुबह 4:00 बजे तक चलेगा। इस कारण उक्त तिथि को रात में मढ़ौरा टाउन फीडर की बिजली बाधित रहेगी। उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं से इस परेशानी के लिए खेद व्यक्त करते हुए कहा कि जिन उपभोक्ताओं को निर्धारित समय अवधि में कोई बिजली से संबंधित कार्य करना हो तो वे रात 10:00 बजे से पहले और अहले सुबह 4:00 बजे के बाद कर लेगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...