छपरा, जुलाई 4 -- मढ़ौरा,एक संवाददाता। मढ़ौरा के मुबारकपुर में हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना में परसा के बनौता निवासी सोनालाल महतो की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, उक्त युवक मढ़ौरा खास निवासी हरेंद्र महतो के घर अपनी बहन से मिलकर वापस अपने घर परसा के बनौता लौट रहा था। इस बीच मुबारकपुर के पास किसी अज्ञात बोलेरो के द्वारा उसे जोरदार टक्कर मार दी गई, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद बोलेरो चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। इधर घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजन और बहन का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोनालाल अपने भतीजा गुड्डू के साथ बाइक पर सवार होकर मढ़ौरा खास अपनी बहन से मिलने आया था और मिलने के बाद वापस लौट रहा था। इस बीच यह दुर्घटना हो गई और उसकी जान चली गई। इस दुर्घटना में बाइक चालक भतीजा गुड्डू भी जख्मी हो गया। घटना क...