छपरा, फरवरी 24 -- मढ़ौरा। एक संवाददाता मढ़ौरा के पकहा में नवनिर्मित हनुमान मंदिर में हनुमान लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को श्रदधालुओं ने भव्य जलयात्रा निकाली। यह यात्रा पकहां हनुमान मंदिर परिसर से आरंभ होकर शिल्हौरी के शिलनाथ मंदिर परिसर में पहुंची। हां शिव पोखर से पवित्र जल विभिन्न कलशो में भरे जाने के बाद पुनः यह यात्रा पकहा हनुमान मंदिर परिसर में पहुंची जहां निर्धारित स्थलों पर कलश को स्थापित कर आचार्य के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना शुरू की गई। इस कलश यात्रा में मुख्य रूप से शंभू प्रसाद, सुमन कुमार, ब्रजकिशोर सिंह, विष्णु गुप्ता, रंजीत राय सहित अन्य लोग सक्रिय भूमिका निभा रहे थे। पदुमपुर शिवमंदिर प्राण प्रतिष्ठा को ले निकली भव्य कलश शोभायात्रा 10- भव्य कलश शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु मशरक। एक संवाद...