छपरा, नवम्बर 29 -- युवक की मौत के मामले में उठ रहे कई सवाल परिजन बोले-सड़क हादसा, ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चा थाना क्षेत्र के बथाना गांव का निवासी था युवक मढ़ौरा, एक संवाददाता। मढ़ौरा थाना क्षेत्र के नौतन मठिया में शनिवार की अहले सुबह एक युवक का शव सड़क किनारे से मिला। शुक्रवार की रात पीट कर उसकी हत्या किए जाने का मामला चर्चा में है जबकि परिजनों ने सड़क हादसे में मौत की वजह बताई है। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। बथाना निवासी 19 वर्षीय इमरान का शव पब्लिक स्कूल के पास सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मृतक की मां के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। परिज...