छपरा, सितम्बर 26 -- फोटो - 18 मढ़ौरा मेन रोड पर शुक्रवार को सफाई करती एसडीओ,डीएसपी,मुख्य पार्षद, बीडीओ,ईओ व अन्य मढ़ौरा, एक संवाददाता। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत शुक्रवार को मढ़ौरा में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी निधि राज, डीएसपी नरेश पासवान, बीडीओ सुधीर कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी बब्लू कुमार, मुख्य पार्षद रुबी सिंह सहित अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों और सफाई कर्मियों ने सड़क पर उतरकर श्रमदान किया। शुरुआत गढ़देवी मंदिर से हुई व मेन रोड होते हुए गढ़देवी चौक से धेनुकी चौक पटेल स्मारक तक सफाई की गयी। एसडीओ निधि राज ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सपना था कि भारत का हर गांव और शहर साफ-सुथरा रहे। इसे साकार करने के लिए हर नागरिक को आगे आना होगा और श्रमदान की आदत डालनी होगी। मुख्य पार्षद रुबी सिंह ने कहा कि साफ...