छपरा, नवम्बर 26 -- मढ़ौरा। एक संवाददाता राष्ट्रीय कानून एवं संविधान दिवस को मढ़ौरा में नशामुक्ति दिवस के रूप में विशेष रूप से मनाया गया। मंगलवार को मिडिल स्कूल नरहरपुर शारदा राय टोला के बच्चों ने नशामुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से विद्यालय के पोषक क्षेत्र में भव्य जुलूस निकाला। बच्चे पोस्टर, तख्तियों व आकर्षक स्लोगन के साथ गलियों-मुहल्लों से होते हुए स्थानीय चौक-चौराहों तक पहुंचे। इसके बाद उपस्थित बच्चों, शिक्षकों और ग्रामीणों ने मिलकर एक मानव श्रृंखला बनाई, जिसके माध्यम से समाज को नशा छोड़ने और स्वस्थ जीवन जीने का संदेश दिया गया। प्रधानाध्यापक सूर्यदेव सिंह की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, रसोइया और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं और अभिभाव...