छपरा, मार्च 13 -- मढ़ौरा। एक संवाददाता मढ़ौरा के भावलपुर में शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी के कारण लगी आग से कृष्णा सिंह के दरवाजे पर रखे कई बोझा सरसों के साथ-साथ बेढी और उसमे रखा अनाज जलकर राख हो गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक भावलपुर निवासी कृष्ण सिंह करीब एक बीघे में लगे सरसों की फसल को काटकर अपने दरवाजे पर रखे हुए थे। इसी दौरान बीती रात घर के पास से गुजरी बिजली की तार में हुए शॉर्ट सर्किट के कारण निकली चिंगारी से उक्त सरसों के बोझे में आग लग गई और देखते ही देखे या इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि वह पास के बेढी को भी अपनी चपेट में ले लिया। उनका एक झोपड़ीनुमा बैठका भी जलकर राख हो गया। पीड़ित कृष्ण सिंह ने इसकी सूचना अंचल कार्यालय में दे दी है किंतु अभी तक उन्हें किसी भी तरह की सरकारी सहायता नहीं मिल सकी है। पीड़ित का कहना है कि बिजली विभा...