छपरा, अप्रैल 13 -- मढ़ौरा। स्थानीय थानाक्षेत्र के एक गांव से शादी की नीयत से नाबालिग का अपहरण कर लिया गया। अपहृत की माँ ने मढ़ौरा थाने में शिकायत की है। प्राथमिकी में कहा गया है कि उनकी बेटी घर से शौच के लिए बाहर निकली थी। इसी बीच कुछ लोगों ने शादी की नीयत से अपहरण कर लिया। मां ने बहुआरापट्टी निवासी रवि साह, पूजा देवी, गोपाल साह को अभियुक्त बनाया है । उन्होंने पुलिस मामले को दर्ज करके जरूरी जांच शुरू कर दी है। आपसी विवाद में महिला के साथ मारपीट मढ़ौरा। स्थानीय सेमरहिया में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में ज्ञान्ती देवी जख्मी हो गई। जख्मी महिला ने मढ़ौरा थाने में एक प्राथमिकी करा कर उसी गांव के मुकेश राय, धीरज राय, ओम प्रकाश राय, धर्मनाथ राय को अभियुक्त बनाया गया है। प्राथमिकी में कहा है कि सभी अभियुक्त एकमत होकर उसके दरवाजे पर आए और उनके स...