छपरा, जुलाई 13 -- मढ़ौरा, एक संवाददाता । मढ़ौरा सरकारी गाछी के पास रात्रि गश्ती के क्रम में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने हथियार के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीती रात मढ़ौरा के सरकारी गाछी के पास पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी इस बीच धेनुकी चौक की ओर से एक बाइक पर सवार होकर तीन लोग आ रहे थे और पुलिस चेकिंग को देख मोटरसाइकिल घुमाकर भागने लगे, जिसे पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया। पकड़ाये व्यक्तियों से जब उनके भागने का कारण पूछा गया तो उनलोगों ने बताया कि उनके पास अवैध हथियार व चाकू था जिस कारण वे भागने लगे थे। बाद में पकड़ाये इन सभी लोगो की तलाशी ली गयी तो इनके पास से 01 देसी कट्टा, 02 जिन्दा कारतूस व 01 चाकू बरामद किया गया। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर गत 12 जुलाई क...