छपरा, मार्च 17 -- मढ़ौरा, एक संवाददाता। मढ़ौरा थाना क्षेत्र के धेनुकी में लड़की के साथ छेड़खानी किये जाने को लेकर हुई मारपीट की एक घटना में दो लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। इस दौरान हमलावरों ने भाले से सीने पर प्रहार कर धेनुकी निवासी कृष्ण सिंह के 32 वर्षीय पुत्र शैलेश सिंह को बुरी तरह जख्मी कर दिया। इस दौरान इन्हें बचाने गए पिता कृष्ण सिंह पर भी हमलावरों ने जानलेवा हमला किया जिससे उनका हाथ टूट गया। उक्त दोनों ज़ख्मियों का इलाज मढ़ौरा रेफरल अस्पताल में किया गया। सीने पर भाला लगने से जख्मी शैलेश कुमार की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरो ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के अनुसार इस मामले में मढ़ौरा पुलिस ने जख्मी शैलेश कुमार के बयान पर एक प्राथमिकी मढ़ौरा थाने में दर्ज की है जिसमें उक्त करण कुमार व नी...