छपरा, अप्रैल 6 -- मढ़ौरा, एक संवाददाता। रामनवमी के मौके पर सनातनी लोगों ने मढ़ौरा में भव्य जुलूस निकाला । इस दौरान बैंड बाजे और घोड़े के साथ-साथ कई मनोरम झांकियां भी निकाली गई। एक तरफ असोइया ब्रह्मस्थान से जिला पार्षद मीना अरुण, नगर की मुख्य पार्षद रुबी सिंह, बृजकिशोर सिंह, भाजपा नेता मनोज सिंह, ललन जायसवाल, डॉक्टर विजय, विष्णु गुप्ता,प्रमोद कुमार और अंबुज बाबा की अगुवाई में यह जुलूस निकलकर शहर का भ्रमण करते हुए शिल्हौरी मंदिर परिसर में पहुंचा वहां से पुनः मुख्य मार्ग से नगर का भ्रमण करते हुए मढ़ौरा की प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां गढ़देवी के प्रांगण में आकर संपन्न हो गया जबकि जितेंद्र कुमार के व अन्य की अगुवाई में शिल्हौरी से निकला रामनवमी का जुलूस शहर का भ्रमण करते हुए गढदेवी माता के प्रांगण में पहुंचा और वहां से पुनः शिल्हौरी मंदिर वापस हो गया। इ...