छपरा, दिसम्बर 3 -- बच्चों संग सहभोज कर अधिकारियों ने बढ़ाया उत्साह फोटो - 16 मढ़ौरा के नरहरपुर शारदा राय टोला मिडिल स्कूल में तिथि भोज में बच्चों के साथ खाना खाते अधिकारी मढ़ौरा। एक संवाददाता मढ़ौरा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नरहरपुर, शारदा राय के टोला में बुधवार को देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर तिथि भोज का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में बच्चों के लिए विशेष मेन्यू तैयार किया गया, जिसमें पूरी, सब्जी, बुनिया और जलेबी परोसी गई। उत्सव की तरह आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों में खास उत्साह देखने को मिला। तिथि भोज में डीपीओ प्रियंका रानी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार शर्मा, प्रधानाध्यापक सूर्यदेव कुमार सिंह, उच्च विद्यालय नरहरपुर के प्रधानाध्यापक पंकज कुमार और मध्य विद्यालय सिसवा के प्रधानाध्यापक...