छपरा, अक्टूबर 9 -- मढ़ौरा/अमनौर , एक संवाददाता।मढ़ौरा के नौतन मठिया में बुधवार की रात एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान अमनौर हरनारायण गांव निवासी 34 वर्षीय सोनू कुमार के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनू बुधवार रात मढ़ौरा के नौतन मठिया स्थित एक बैंड पार्टी में काम करने वाले नर्तक विकास माझी के पास गया था। विकास से उसकी पुरानी दोस्ती थी और दोनों के बीच काफी समय से संपर्क बना हुआ था। इस दौरान आपसी रुपयों के लेन-देन को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया, जो बाद में हिंसक रूप ले लिया। विवाद इतना बढ़ गया कि नर्तक विकास माझी ने सोनू पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल सोनू को अमनौर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल पहुंचाने ...