छपरा, नवम्बर 12 -- दर-दर भटक रहे बेबस माता-पिता फाइल फोटो- 18 मढ़ौरा के हसनपुरा नट बस्ती से बीती रात चोरी हुए मासूम का फाइल फोटो मढ़ौरा, एक संवाददाता। मढ़ौरा थाना क्षेत्र के हसनपुरा नट बस्ती में बीती रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अज्ञात चोरों ने एक गरीब परिवार के घर से ढाई माह के मासूम बच्चे को चुरा लिया, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मढ़ौरा पुलिस के अनुसार हसनपुरा निवासी चंदन नट का ढाई माह का बेटा रात में घर के अंदर बिस्तर पर सोया हुआ था। आधी रात के बाद किसी ने चुपके से उस बच्चे को उठा लिया। परिवार को इसकी भनक तक नहीं लगी। जब सुबह बच्चे की मां किरण देवी की नींद खुली तो देखा कि बच्चा गायब था। यह दृश्य देखकर मां बेसुध होकर रोने लगी और पिता चंदन नट भी बिलख पड़े। घबराए परिजनों ने पूरे इलाके में खोजबीन की लेकिन बच्चे का कोई सुरा...