छपरा, जून 3 -- मढ़ौरा। एक संवाददाता मढ़ौरा के भलुही में महाविष्णु यज्ञ और राम जानकी मूर्ति व शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार को सैकड़ो महिलाओं ने एक भव्य कलश यात्रा निकाली। इस कलश यात्रा में स्थानीय विधायक जितेंद्र कुमार राय अपनी पत्नी रिंकी राय के साथ शामिल हुए। हाथी -घोड़े और बैंड बाजे के साथ निकाली गई । यह भव्य कलश यात्रा भलुही से आरंभ होकर पोझी सूर्य मंदिर तक पहुंची जहां सूर्य मंदिर तालाब के पास सभी कलशो में पवित्र जलभरी की गयी। उसके बाद यह यात्रा धरमौली होते हुए पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंची जहां निर्धारित स्थानों पर कलशो को स्थापित कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ की कार्रवाई आरंभ की गई। इस कलश यात्रा में शामिल अधिकांश महिलाएं और पुरुष पीला वस्त्र धारण किए हुए थे और इस दौरान सनातनी नारे लगा रहे थे। करीब 10 किलोमीटर तक के इस कलश ...