छपरा, फरवरी 22 -- मढ़ौरा। एक संवाददाता स्थानीय कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मढ़ौरा में शनिवार को पहुचे बीडीओ सुधीर कुमार ने एक शैक्षणिक वर्ग शुरू कर दिया। इस दौरान बीडीओ काफी देर तक छात्राओं से संवाद करते रहे और उन्हें अलग अलग विषयों को पढ़ाया। उन्होंने यहां की छात्राओं को शिक्षा के महत्व को बताते हुए उन्हें पढ़ाई करने के तरीके और पढ़ाई में अच्छे अंक कैसे लाये, इसकी भी जानकारी दी। बीडीओ ने छात्राओं को अनुशासन और समय की महत्ता को बताते हुए पढ़ लिखकर समाज के लिए कैसे उपयोगी बना जा सकता है इसकी इसको भी समझाया। बीडीओ द्वारा शैक्षणिक क्लास लिए जाने को लेकर इस स्कूल के बच्चे काफी उत्साहित थे। बीडीओ ने पढ़ाई के अलावे अलग-अलग क्षेत्रों जैसे चित्रकला, संगीत,खेल आदि में भी अपनी प्रतिभा को दिखाने के लिए भी बच्चों को प्रेरित किया। इस दौरान बच्च...