छपरा, सितम्बर 28 -- 45 दिन से 20 कारीगर निर्माण में जुटे, दशमी पर होगा भव्य रावण दहन मढ़ौरा, एक संवाददाता। मढ़ौरा पुराना बाजार के पास इस वर्ष दशहरा पर 61 फीट ऊंचे रावण के विशालकाय पुतले का दहन किया जाएगा। पुतले का निर्माण 20 कारीगरों की टीम पिछले 45 दिनों से दिन-रात कर रही है। जानकारी के अनुसार पुतला बनाने में 400 बांस, 700 मीटर कपड़ा, 70 किलो लोहा तार, 25 किलो सुतली, 25 किलो लोहा कांटी, 50 बोझ पुआल, 150 जुट के बोरे और लगभग 70 हजार रुपये की आतिशबाजी सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। आदर्श दुर्गा पूजा सह रावण वध समिति के उमेश प्रसाद, डिंपल कुमार, सुजीत कुमार, अरविंद कुमार, चंदन कुमार, गोलू कुमार, सोनू कुमार, मनोज कुमार, अंकित कुमार और हरदेव माझी सहित कई लोग पुतला निर्माण में श्रमदान कर रहे हैं। दशमी की शाम हजारों की भीड़ इस ऐतिहासिक रावण दहन क...