छपरा, मई 3 -- अगले चुनाव में सबक सिखाने की दी धमकी मढ़ौरा, एक संवाददाता। मढ़ौरा के ओल्हनपुर वार्ड नंबर एक में अवस्थित नहर का पुल कई सालों से जर्जर पड़ा हुआ है। अक्सर दुर्घटनाएं हुआ करती हैं। इस बात से नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को पुल निर्माण को लेकर अपना विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों का कहना है कि करीब 15 साल से यह नहर का पुल जर्जर है। इस कारण कई बार चार पहिया और दो पहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त भी हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उन लोगों ने पंचायत के बीडीसी, मुखिया, सहित एमएलए, एमपी तक से इस पुल के निर्माण की गुहार लगाकर थक चुके हैं लेकिन किसी ने इस पुल के निर्माण पर ध्यान नहीं दिया। यहां के ग्रामीण काफी क्षुब्ध हैं और वे इस बार के चुनाव में यहां के जनप्रतिनिधियों को सबक सिखाने का मूड बना चुके हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक उक्त...