छपरा, जुलाई 19 -- शिकायत के बाद नगर विकास विभाग ने कार्यपालक पदाधिकारी से मांगा प्रतिवेदन शिकायतकर्ता ने दोषियों पर कार्रवाई व राशि वसूली की उठाई मांग मढ़ौरा, एक संवाददाता। मढ़ौरा नगर पंचायत के वार्ड संख्या 13 में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत एक विवाद खड़ा हो गया है। आरोप है कि वार्ड 13 की वर्तमान पार्षद ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपने ही पति के नाम पर पीएम आवास स्वीकृत करवा लिया और प्रथम किस्त की राशि भी निर्गत करवा दी। इस संबंध में नगर विकास विभाग के अपर निदेशक देवेंद्र सुमन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मढ़ौरा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर विस्तृत प्रतिवेदन शीघ्र समर्पित किया जाए। शिकायतकर्ता रोहित भारद्वाज, जो स्वयं वार्ड संख्या 13 के निवासी और पूर्व वार्ड पार्षद मी...