छपरा, जनवरी 29 -- मढ़ौरा। एक संवाददाता मढ़ौरा के भावलपुर स्थित परशुराम एकेडमी खेल मैदान में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों में पूर्व के किसी विवाद को लेकर मारपीट हुई। यादों रहीमपुर निवासी अनिल सिंह का पुत्र मनीष कुमार बुरी तरह जख्मी हो गया। उसका इलाज मढ़ौरा रेफरल अस्पताल में करने के बाद डाक्टरो ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। इस मामले में जख्मी मनीष सिंह के बयान पर एक प्राथमिक की मढ़ौरा थाने में दर्ज की गई है। सरेया बसंत निवासी विक्की सिंह, मनोज सिंह, संजीव सिंह, रमन सिंह, गोलू सिंह, मुकुल सिंह, आशीष बिंद को अभियुक्त बनाया गया है। इस मामले में अभियुक्तों पर मोबाइल छीन लेने और देशी कट्टा लहराते हुए धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है। इस मारपीट की घट...