छपरा, मई 8 -- दूल्हे के जेवर लदी गाड़ी को चालक लेकर भागा दूल्हे के परिजन से हो गया था विवाद पुलिस ने शिकायत मिलने पर वापस करवाये गहने मढ़ौरा। एक संवाददाता मढ़ौरा के जमालपुर में गुरुवार को एक अजीबोगरीब घटना हुई। यहां दूल्हे के जेवर लदी गाड़ी को चालक लेकर अचानक फरार हो गया जिसकी शिकायत लेकर दूल्हा खुद मढ़ौरा थाने पहुंच गया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और संबंधित गाड़ी चालक पर दबाव बनाते हुए गाड़ी से जेवर व अन्य सामग्री वापस कराया। इस दौरान काफी देर तक मढ़ौरा से लेकर जमालपुर तक अफरा तफरी मची रही। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार को मढ़ौरा के जमालपुर निवासी स्वर्गीय नारायण सिंह के पुत्र चंदन कुमार की बारात निकल रही थी। गांव घर की महिलाएं दूल्हे का परिछावन करने पास के जदू मोड़ पर आई थी। इसी बीच दूल्हा चंदन कुमार के परिवार के किसी सदस्य का विवाद कि...