छपरा, जून 28 -- पीड़ित दलित महिला प्रभावती देवी ने प्राथमिकी के लिए गौरा थाने में दिया आवेदन मढ़ौरा। एक संवाददाता स्थानीय गौरा थाना क्षेत्र के नेथुआ में शुक्रवार की रात बच्चों के विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में कुछ दबंग लोगों ने वहां की दलित महिलाओं और पुरुषों के साथ जमकर मारपीट की और उनके झोपड़ीनुमा घर को आग लगाकर जला दिया। इस संबंध में स्व राजवंशी मांझी की पत्नी पीड़ित दलित महिला प्रभावती देवी ने गौरा थाना में प्राथमिकी के लिए एक आवेदन दिया है। पीड़ित प्रभावती देवी का कहना है कि शुक्रवार की रात वे अपने घर पर थीं। इसी दौरान बच्चों के विवाद को लेकर गांव के सुमित राय, कृष्णा राय, मुन्ना राय, पारस राय सहित करीब 15-16 लोग उनके घर के पास आ गए और उनके साथ-साथ उनकी दो बेटी और एक बेटे की भी जमकर पिटाई कर दी। इससे वे लोग घायल हो गए। दबंग लोगों...