छपरा, सितम्बर 15 -- मढ़ौरा। एक संवाददाता मढौरा में चोरी की बाइक के साथ एक अपराधी को पकड़ा गया है। गौरा पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त जयसन कुमार, चंदा का रहने वाला है जबकि फरार अभियुक्त राजेश नट उर्फ बुलेट नट बताया गया है। मढ़ौरा के गौरा थाना गश्ती टीम ने अगहरा के पास एक बिना नंबर प्लेट वाली बाइक पर सवार होकर आ रहे लोगों को जैसे ही रूकने का इशारा किया कि बाइक सवार गाड़ी से कूदकर भागने लगा। इस क्रम में पुलिस ने बाइक चालक को मोटरसाइकिल सहित खदेड़कर पकड़ लिया जबकि दूसरा व्यक्ति भागने में सफल रहा। गिरफ्तार व्यक्ति एवं मोटरसाइकिल की तलाशी ली गयी तो तलाशी के क्रम में उक्त मोटरसाइकिल की डिक्की से 20 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। पकड़ाये व्यक्ति से उक्त मोटरसाइकिल के बारे में पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि यह मोटरसाइकिल चोरी का है, जिसे राजेश नट...