छपरा, नवम्बर 13 -- शांति व विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु मढ़ौरा पुलिस ने किया फ्लैगमार्च मढ़ौरा। एक संवाददाता आगामी शुक्रवार को आने वाले विधानसभा चुनाव परिणाम को देखते हुए मढ़ौरा पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद किसी भी तरह की अप्रिय घटना या अशांति न फैले, इसके लिए प्रशासन ने कड़े एहतियाती कदम उठाए हैं। पूरे मढ़ौरा क्षेत्र में शांति व विधि व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके तहत किसी भी स्थान पर पांच या उससे अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने, विजय जुलूस निकालने तथा सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ लगाने पर सख्त पाबंदी लगाई गई है। इसी क्रम में गुरुवार की शाम मढ़ौरा पुलिस द्वारा नगर क्षेत्र और आसपास के इलाकों में फ्लैगमार्च निकाला गया। पुलिस निरीक्षक विपिन कुमार व थानाध्यक्ष अजय कुमार के नेतृत्व म...