छपरा, नवम्बर 16 -- क्षेत्र में बना चर्चा का विषय पांच अन्य प्रत्याशियों की भी जमानत हुई जब्त मढ़ौरा, एक संवाददाता। जहां पूरे बिहार में एनडीए प्रत्याशियों ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है, वहीं मढ़ौरा विधानसभा में तस्वीर बिल्कुल उलटी दिखी। यहां एनडीए समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार अंकित कुमार की जमानत जब्त हो गई, जो पूरे क्षेत्र में चर्चा का मुख्य विषय बना हुआ है। मढ़ौरा सीट पर इस बार कुल 9 प्रत्याशी मैदान में थे। रोमांचक मुकाबले में राजद प्रत्याशी जितेंद्र कुमार राय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 86,118 वोट हासिल कर चौथी बार जीत का परचम लहराया। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी जनसुराज के नवीन कुमार उर्फ अभय सिंह को 58,190 वोट मिले और वे 27,928 मतों से पीछे रह गए। सबसे ज्यादा चर्चा जिस उम्मीदवार की रही, वह थे एनडीए समर्थित निर्दलीय अंकित कुमार, जिनके लिए छपरा की स...