छपरा, अगस्त 2 -- मढ़ौरा। एक संवाददाता विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत शनिवार को मढ़ौरा एएनएम स्कूल की नर्सिंग छात्राओं ने स्तनपान कराने के लिए यहा की महिलाओं को जागरूक किया। इस स्कूल की प्राचार्य शैल्वी और नर्सिंग ट्यूटर शकीलुर रहमान व स्नेही प्रसाद के नेतृत्व में स्थानीय रेफ़रल अस्पताल परिसर में प्रसव कक्ष के सामने महिलाओं को स्तनपान के महत्व को बेहतर तरीके से समझने की कोशिश की। छात्राओं ने स्तनपान के लाभ और स्तनपान न कराने से होने वाली हानी को चार्ट और पोस्ट के माध्यम से समझाया। इस दौरान छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्तनपान कराने के तरीके को भी बताया। उन्होंने बताया की जन्म से 6 माह तक मां अपने बच्चों को केवल स्तनपान ही कराए, क्योंकि मां के दूध में पानी की इतनी मात्रा होती है जिससे बच्चे की प्यास बुझ सकती है। कार्यक्रम में उक्त स्कूल ...