छपरा, दिसम्बर 7 -- स्थानीय चौकीदार पर मिलीभगत का आरोप, पुलिस कार्रवाई की मांग तेज टेहटी गांव की महिलाओं ने शराब कारोबारियों सुधारने की दी चेतावनी मढ़ौरा। संवाददाता मढ़ौरा प्रखंड के टेहटी बिंद टोली में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा है। गांव में लगातार बढ़ रही शराब बिक्री से नाराज महिलाओं व पुरुषों ने शराब कारोबारियों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए मढ़ौरा के थानाध्यक्ष को शिकायत पत्र सौंपा है। ग्रामीणों का आरोप है कि टेहटी में बिंद समुदाय के करीब डेढ़ सौ घरों वाले इस टोले में पचास से अधिक घर अवैध शराब के निर्माण और बिक्री में लिप्त हैं। महिलाओं का कहना है कि स्थानीय चौकीदार की मिलीभगत से यह धंधा खुलेआम चल रहा है और रोकथाम के नाम पर कोई कार्रवाई नहीं होती। महिलाओं ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई...