छपरा, मई 9 -- मढ़ौरा, एक संवाददाता। स्थानीय चीनी मिल कॉलोनी में शुक्रवार को एक भव्य भक्तिमय माहौल देखने को मिला। अखंड अष्टयाम और गंगा आरती को लेकर महिलाओं द्वारा एक भव्य व विशाल कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु महिलाओं और पुरुषों ने भाग लिया। सभी श्रद्धालु पीले वस्त्रों में सजे हुए थे और पूरे मार्ग में 'जय श्री राम' के गगनभेदी नारे गूंजते रहे। यात्रा की शोभा को और अधिक दिव्य बनाने के लिए हाथी, घोड़े और बैंड-बाजे का विशेष प्रबंध किया गया था। यह कलश यात्रा चीनी मिल कॉलोनी स्थित गंडक कार्यालय के सामने से प्रारंभ हुई और गढ़देवी मंदिर तक गई। वहां सभी श्रद्धालुओं ने अपने-अपने कलश में पवित्र जल भरा। इसके बाद यह यात्रा बाजार होते हुए पुन: चीनी मिल कॉलोनी वापस आई जहां निर्धारित स्थानों पर सभी कलशों को स्थापित किया गया। इसके बाद आचार्...