छपरा, सितम्बर 6 -- मढ़ौरा। एक संवाददाता मढ़ौरा के प्रसिद्ध शिलानाथ मंदिर परिसर में अखंड अष्टयाम को लेकर महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली। यह कलश यात्रा शिल्हौरी मंदिर परिसर से निकलकर स्थानीय प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां गढ़देवी मंदिर परिसर में पहुंची जहां पवित्र जलभरी के बाद सभी महिलाएं हाथ में कलश लिए वापस शिल्हौरी मंदिर पहुंची। यहां निर्धारित स्थानों पर सभी कलशों को स्थापित कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ 24 घंटे का अखंड अष्टयाम आरंभ हुआ । यात्रा के दौरान अधिकांश महिलाएं पीला वस्त्र धारण की हुई थी और धार्मिक नारे लगा रही थी। इस धार्मिक आयोजन में मुख्य रूप से धर्मेंद्र उपाध्याय, भागीरथ प्रसाद, कृष्णा राय, डॉ ललन गुप्ता, आरती देवी, रेखा देवी, शत्रुघ्न शर्मा सहित अन्य लोग सक्रिय भूमिका निभा रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...