छपरा, जुलाई 15 -- मढ़ौरा, एक संवाददाता। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मढ़ौरा में नए सत्र 2025-2028 के लिए नामांकन आरंभ हो गया है। इसकी जानकारी देते हुए कॉलेज के प्राचार्य प्रो अनिल कुमार सिंह ने बताया कि नए सत्र में सिविल, यांत्रिक, विद्युत, इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटोमोबाइल सहित कुल छह शाखाओ में नामांकन शुरू हुआ है। इसके तहत पहले दिन ही कुल 40 छात्रों ने विभिन्न शाखाओ में नामांकन लिया है। प्राचार्य ने बताया कि संस्थान में प्रत्येक शाखाओ के लिए 63 सीट यानी कुल 378 सीट है। इसमें नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नामांकन के प्रथम चरण में 14 जुलाई से 17 जुलाई तक नामांकन होगा जबकि सीट खाली रहने पर दूसरे चरण में बोर्ड के आदेश पर तिथि निर्धारित कर नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इस मौके पर नामांकन पदाधिकारी प्रो मनीष कुमार ने नामांकन कराने पहुंचे छा...