छपरा, जून 18 -- मढ़ौरा। एक संवाददाता मढ़ौरा के चैनपुर निवासी विनोद कुमार राम की झोपड़ी से पिछले दिनों चोरी हुई बाइक को मढ़ौरा पुलिस ने 48 घण्टों के अंदर बरामद कर लिया है। इस चोरी की घटना में शामिल तीन चोरों को गिरफ्तार भी कर लिया है। इस बाइक चोरी के संबंध में पीड़ित गाड़ी मालिक के द्वारा मढ़ौरा मढ़ौरा थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी। अनुसंधान के क्रम में प्राप्त गुप्त जानकारी के आधार चोरी गयी स्पलेंडर मोटरसाइकिल को पुलिस ने बरामद कर लिया और इस कांड में संलिप्त तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस से इस घटना में अपनी संलिप्ता को स्वीकार कर ली है। गिरफ्तार आरोपियों में मढ़ौरा के बैसतोली निवासी चंद्रमोहन सिंह का पुत्र भोला उर्फ मनमोहन सिंह, अवारी निवासी शम्भू उपाध्याय के पुत्र विशाल कु० उपाध...