छपरा, जुलाई 17 -- जातीय उन्माद फैलाने व भ्रष्टाचार का आरोप अंबेडकर पार्क में निजी कार्यालय संचालन और फर्जी फेसबुक पेज चलाने का भी आरोप आरोपी विकास मित्र अमित कुमार, उनकी पत्नी और भाई को नामजद किया गया मढ़ौरा, एक संवाददाता।मढ़ौरा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी (ईओ) बब्लू कुमार ने जातीय उन्माद फैलाने, भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने और नगर पंचायत की छवि धूमिल करने के आरोप में विकास मित्र अमित कुमार, उनकी पत्नी रेणु देवी और भाई वीर आदित्य के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में ईओ ने आरोप लगाया है कि अमित कुमार व उनके परिजन फर्जी तरीके से नगर पंचायत मढ़ौरा के नाम से फेसबुक पेज संचालित कर उस पर लगातार जातिगत, राजनीतिक और धार्मिक तनाव बढ़ाने वाले पोस्ट कर रहे हैं। इससे नगर में सामाजिक सौहार्द बिगड़ने और जातीय तनाव फैलने की आशंका...