छपरा, अक्टूबर 23 -- एसडीआरएफ की टीम करती रही तलाश, अंधेरा होने पर रोकी गई खोजबीन मढ़ौरा। एक संवाददाता मढ़ौरा की डबरा नदी में गुरुवार की शाम एक युवती के डूबने की घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और देर शाम तक लगातार खोजबीन जारी रखी, लेकिन युवती का कोई सुराग नहीं मिल सका। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम एक युवती साइकिल से डबरा नदी पुल के पास पहुंची थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वह कुछ देर तक पुल की रेलिंग पर खड़ी होकर नदी के बहाव को देखती रही और अचानक नदी की तेज धार में गिर गई। देखते ही देखते वह धारा में बह गई और डूब गई। इसे बचाने के लिए एक फल विक्रेता ने प्रयास भी किया किन्तु तेज बहाव के कारण वह असफल रहा। इस बात की सूचना मिलते ही अंचल पदाधिकारी अ...